गुरुवार, 10 मार्च 2011

प्रकाशानंद को 14 साल का कारावास














* कुल 2 लाख डॉलर जुर्माना भी ठोका
* प्रकाशानंद अब भी लापता

वाशिंगटन, 09 मार्च 11 (एजेंसी) । अमेरिका में दो लड़कियों के यौन उत्‍पीड़न का दोषी करार दिए गए प्रकाशानंद सरस्वती को 14 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही बाबा पर 20 आरोपों में प्रत्येक पर 10,000 डॉलर जुर्माना भी लगाया गया है। अपने भक्‍तों के बीच ‘श्री स्‍वामी जी’ नाम से मशहूर प्रकाशानंद सरस्‍वती पर 20 अपराधों का दोषी करार दिया गया है। इसमें हर एक अपराध के लिए अधिकतम 20 साल की कैद हो सकती है। एक हिंदू आश्रम के प्रमुख और 82 साल के इस महंत को यौन उत्‍पीड़न का दोषी करार दिए जाने की खबर से यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को गहरा सदमा लगा है।
गौरतलब है कि अदालत की कार्यवाही के बाद से ही ‘स्‍वामी जी’ लापता बताए जा रहे हैं।
हेज काउंटी शेरिफ के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सजा के दिन अदालत में मौजूद नहीं होने के चलते प्रकाशानंद सरस्‍वती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, हालांकि अब बाबा को 14 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...