रविवार, 28 अप्रैल 2013

हद हो गई : सुदीप्‍ता के 210 बैंक एकाउंट, 35 गाड़ियां

कोलकाता, 28 अप्रैल 2013 (एजेंसी)। लाखों लोगों को करोड़ों रुपए का फटका लगाने वाला शारदा ग्रुप का मलिक सुदिप्ता सेन के पास कई राज्यों में 100 शाखाओं में कम से कम 210 बैंक अकाउंट, 150 एकड़ जमीन और 35 गाडिया हैं। यह आंकड़ा अंतिम नहीं है, सुदिप्ता के खजाने में और भी कीमती जवाहरात हो सकते हैं।
दो दिन तक सेन और उसकी साथी देबजनी मुखर्जी से पूछताछ करने के बाद बिधन नगर पुलिस ने अभी तक यह जानकारी हासिल की है।
शनिवार को असम पुलिस अधिकारियों की एक टीम सेन पर तहकीकत के लिए मदद की आस में कोलकाता पहुंची।
बिधन नगर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के डिप्यूटी कमिश्‍नर अरनब घोष ने बताया, "सेन की 150 एकड़ जमीन पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा और ओडिशा में स्थित है। सुदिप्ता के इस फर्जीवाड़े के सिस्टम में कुछ एजेंट भी शामिल हैं, पुलिस जल्द ही उन्हें भी दबोच लेगी। वहीं कंपनी के नाम पर फेक लायबलिटीज भी बनाई गई हैं।"
शारदा स्कैम की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस फर्म के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाले अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। फ्रॉड करने के लिए तैयार किए गए इस सॉफ्टवेयर का जिक्र सेन ने सीबीआई को लिखे पत्र में किया था।
यही नहीं, पुलिस सेन के परिवार की भी तलाश कर रही है। हालांकि सेन ने सीबीआई को लिखे पत्र में यह साफ किया है कि उसका परिवार बेकसूर है और उन्हें इस बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...