नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड की जांच कर रही सीबीआई ने
कोर्ट में कहा है कि प्रमोशन के लिए महेश कुमार ने 2 करोड़ रुपये विजय
सिंगला को पहले ही दिए थे। इससे पहले ये खबरें थी कि घूस के रूप में 90 लाख
रुपये दिए गए हैं।
विजय सिंगला को कल ही सीबीआई ने 90 लाख रुपये के साथ
गिरफ्तार किया था। वहीं सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि एफआईआर में 8
लोगों के नाम हैं। 6 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बचे हुए दो
मिडिलमैन हैं।
सीबीआई ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश की अपनी
रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि रेलमंत्री के भांजे विजय सिंगला को
महेश कुमार ने प्रमोशन के लिए 90 लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ रुपये की घूस दी
थी। सीबीआई के अनुसार प्रमोशन के लिए 5 करोड़ रुपये की डील हुई थी। जिसमें
से 2 करोड़ रुपये पहले ही दे दिए गए थे। (एजेंसी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?