रविवार, 5 मई 2013

रेल रिश्वत मामले में राहुल यादव भी गिरफ्तार

रेल रिश्वत मामले में सीबीआई ने राहुल यादव को आज गिरफ्तार कर दो और दलालों अजय गर्ग और सुशील दग्गा को हिरासत में ले लिया है.
इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की सख्या सात हो गई है.
इससे पहले गिरफ्तार चार आरोपियों को कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया था.
सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया है कि रेल में प्रमोशन के लिए सौदा 10 करोड़ रुपये में तय हुआ था, जिसमें पहली किश्त के तौर पर दो करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं.
इस दो करोड़ में तकरीबन 90 लाख रुपए शुक्रवार को सीबीआई के हाथ लग गए.
सीबीआई के मुताबिक इस रिश्वत कांड में पैसे का फाइनेंसर मंजूनाथ है. वहीं आरोपियों ने कोर्ट में यह दलील दी है कि पैसे का लेन-देन जमीन के लिए हुआ है.
सीबीआई ने कुल आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन आठों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धारा सात, आठ और 120 बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...