सोमवार, 6 मई 2013

पूरा एक पैरा गायब कराया था कानून मंत्री ने: CBI

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह कहकर सरकार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय ने घोटाले की ड्रॉफ्ट रिपोर्ट में बदलाव कराए गए। एजेंसी ने कानून मंत्रालय और एटॉर्नी जनरल पर भी सवाल उठाए हैं।
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में 9 पन्नों का हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें शीर्ष अदालत द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब हैं। दूसरी ओर सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं। हालांकि सरकार इससे डरी हुई नजर आ रही है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अश्विनी कुमार ने रिपोर्ट से एक पैराग्राफ निकालने को कहा था। सूत्रों से यह भी पता चला है कि कि जो पैराग्राफ हटाने को कहा गया था उसमें पीएमओ की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए थे। सीबीआई का यही रुख है कि अश्विनी कुमार ने साफ साफ आदेश दिया था कि उन्हें रिपोर्ट देखने दी जाए। -(एजेंसी)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...