गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

'टाइम्‍स' की शीर्ष 10 वार्षिक खबरों में भारत के बलात्‍कार

वॉशिंगटन। 
टाइम्स पत्रिका ने 2013 की शीर्ष 10 खबरों में भारत के अंदर हो रहे बलात्‍कार की घटनाओं को भी स्थान दिया है। इसे सूची में नवें स्थान पर रखा गया है। अमरीका की प्रभावशाली पत्रिका ने साल 2012 में दिल्ली में एक युवती के साथ हुई बर्बरता और सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर देशव्यापी आंदोलन और प्रदर्शन का जिक्र करते हुए महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित न्याय की जरूरत पर बल दिया है।
पत्रिका में उल्लेख है कि घटना के छह में से चार अभियुक्तों को सितंबर महीने की सुनवाई में सजा-ए-मौत मुकर्रर की गई है। टाइम्स के मुताबिक मुंबई में एक 23 वर्षीय लड़की के साथ हुए दुष्कर्म सहित इसके बाद हुई अन्य घटनाओं ने देश और विदेश में लोगों का ध्यान खींचा और इस हंगामे ने भारत के पुरुष प्रधान समाज पर आवश्यक चर्चा की जरूरत को दर्शाया है।
शीर्ष दस खबरों में बांग्लादेश फैक्ट्री हादसा, सीरिया का नागरिक संघर्ष, ईरान का नया अध्याय और मिस्त्र की क्रांति की समाप्ति का जिक्र है।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...