रविवार, 8 दिसंबर 2013

बहिनजी का बर्थ-डे: MP देंगे 5, MLA देंगे 2 लाख

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती अगले महीने 15 जनवरी को अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाएंगी. इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीएसपी ने अपने सभी एमपी, लोकसभा प्रभारियों, एमएलए और विधानसभा प्रभारियों से इस अवसर पर पार्टी को आर्थिक मदद देने के लिए भी कहा है. इसके मुताबिक राज्यसभा और लोकसभा में पार्टी के सभी एमपी, लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी 5-5 लाख रुपये और विधानसभा, विधान परिषद् में पार्टी के सभी एमएलए और विधानसभा प्रभारी 2-2 लाख रुपये देंगे. पार्टी के इस फैसले की जानकारी यूपी विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधानसभा में नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने 6 दिसंबर को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक में दी.
असल में पार्टी बीएसपी संस्थापक कांशीराम के समय से ही मायावती का जन्मदिन आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाती रही है.
2007 में बहुमत की सरकार बनने के बाद भी आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में पार्टी मुखिया का जन्मदिन मनाया गया लेकिन साल 2008 में औरेया के बहुचर्चित मनोज गुप्ता हत्याकांड के कारण पार्टी और बीएसपी सरकार को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पार्टी ने मायावती के जन्मदिन पर आर्थिक सहयोग लेने की परंपरा खत्म कर दी थी.
बीएसपी के एक बड़े नेता के मुताबिक, बीएसपी दूसरी पार्टियों की तरह बड़े पूंजीपतियों से चंदा नहीं लेती है, इसलिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहयोग लेती है. चार राज्यों के चुनाव में पार्टी ने इसी सहयोग के बूते चुनाव प्रबंधन किया था और अगले लोकसभा चुनाव में ही इसी चंदे के बूते ही चुनाव लड़ेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...