अहमदाबाद।
नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम चलाने वालीं सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ पर धोखाधड़ी के एक मामले में FIR दर्ज की गई है। उन पर गुलबर्ग सोसाइटी मेमोरियल के नाम पर जमा की गई राशि का इस्तेमाल निजी इस्तेमाल करने के लिए करने का आरोप है।
तीस्ता सीतलवाड़ जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। 2002 के गुजरात दंगों के बाद वह नरेंद्र मोदी का काफी मुखर विरोध करती रही हैं। 2002 में गुलबर्ग सोसाइटी को जला दिया गया था। सीतलवाड़ ने उस सोसाइटी के लिए एक मेमोरियल बनाने के वास्ते देश-विदेश से चंदा जमा करने का अभियान छेड़ा था। इस अभियान के तहत करोड़ों रुपये जमा हुए।
आरोप है कि इस पैसे से तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद के निजी खातों में एफडी करवा ली गई। अहमदाबाद पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में FIR दर्ज कर ली। सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-एजेंसी
नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम चलाने वालीं सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ पर धोखाधड़ी के एक मामले में FIR दर्ज की गई है। उन पर गुलबर्ग सोसाइटी मेमोरियल के नाम पर जमा की गई राशि का इस्तेमाल निजी इस्तेमाल करने के लिए करने का आरोप है।
तीस्ता सीतलवाड़ जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। 2002 के गुजरात दंगों के बाद वह नरेंद्र मोदी का काफी मुखर विरोध करती रही हैं। 2002 में गुलबर्ग सोसाइटी को जला दिया गया था। सीतलवाड़ ने उस सोसाइटी के लिए एक मेमोरियल बनाने के वास्ते देश-विदेश से चंदा जमा करने का अभियान छेड़ा था। इस अभियान के तहत करोड़ों रुपये जमा हुए।
आरोप है कि इस पैसे से तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद के निजी खातों में एफडी करवा ली गई। अहमदाबाद पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में FIR दर्ज कर ली। सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-एजेंसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?