मंगलवार, 25 मार्च 2014

हर सिक्‍के के दो पहलू होते हैं

पॉर्न को लेकर समाज में बहुत अच्छे विचार नहीं हैं। इसे अश्लीलता और मानसिक विकृति के साथ जोड़ कर देखा जाता है। लेकिन जिस तरह से हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी तरह पॉर्न भी हमेशा गलत ही हो, यह जरूरी नहीं। एक नए रिसर्च में पॉर्न के पॉज़िटिव पहलूओं पर ध्यान दिलाया गया है। साथ ही इसमें बताया गया है कि पॉर्न अडिक्शन जैसा कुछ भी नहीं होता।
पॉर्न देखने वाले लोगों के लिए रिसर्च में कहा गया है कि यह सेक्शुअल रिलेशन को ज्यादा मजबूत बनाता है। अपने पार्टनर के साथ पॉर्न देखने वाले लोग सेक्स लाइफ में ज्यादा संतुष्ट और खुश रहते हैं। साथ ही इससे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के भी होने का चांस भी घटता है।
स्प्रिंगर जर्नल में छपी रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार सेक्शुअल रिलेशन में एक समय के बाद आने वाली नीरसता को भी पॉर्न के माध्यम से कम या खत्म किया जा सकता है। रिसर्च में इसे पार्टनर के बीच की ऐसी कड़ी बताया गया है जो रिश्ते को बनाए रखता है और गरमाहट भी प्रदान करता है।
पॉर्न देखने वाले लोगों को लेकर एक भ्रम यह भी समाज में है कि वे इसके अडिक्शन का शिकार हो जाते हैं। रिसर्च में इसे एक भ्रम ही बताया गया है और कहा गया है कि सही मायने में ऐसा कुछ भी नहीं होता।
सेक्स से जुड़े अपराधों के रोकथाम और कमी के बारे में भी इस रिसर्च में चौंकाने वाले बातें बताई गईं हैं। रिसर्च के अनुसार ऐसे सेक्स ऐक्टिविटी, जिन्हें हम गैर-कानूनी या असामाजिक मानते हैं (रेप, एनल सेक्स, हस्तमैथुन आदि) को पॉर्न के जरिए कम किया जा सकता है। सेक्स संबंधी मानसिक कुंठा को कम करने का रास्ता है पॉर्न।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...