गुरुवार, 16 जुलाई 2015

गजब यूपी: भूमाफियाओं ने डीएम का बंगला, रेलवे प्‍लेटफॉर्म ओर सीलिंग ऑफिस बेचा

मुजफ्फरनगर। अखिलेश सरकार में किस कदर माफिया राज कायम है इसका एक उदाहरण तब और देखने में मिला जब भूमाफियाओं ने मुजफ्फरनगर के डीएम का बंगला तक बेच डाला। यही नहीं, इन माफियाओं ने डीएम बंगले के अलावा एक इंटर कॉलेज, एक सेंट्रल स्कूल, सीलिंग ऑफिस, कृषि फार्म और यहां तक कि रेलवे का प्लेटफॉर्म भी बेच दिया।बेची गई इन सरकारी संपत्तियों की कीमत 6 अरब 75 करोड़ रुपए है।
मामले का खुलासा होने पर अब प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
फिलहाल इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिनमें से एक मंत्री का भतीजा भी शामिल है।
प्रदेश में भूमाफियाओं का कारोबार कितना अच्छा चल रहा है, इस बात का पता ऐसे चलता है कि कुछ लोगों ने तीन लोगों को डीएम का बंगला बेच दिया।
जिन्हें यह बंगला बेचा गया था, उन्होंने प्रमुख सचिव राजस्व से इस बंगले पर कब्जे की मांग की। इस दावे को जानकर पहले तो प्रशासनिक अधिकारी चौंक गए, डीएम का बंगला खरीदने वाले ने इस खरीदारी के सबूत दिए तो अधिकरियों के सामने इसका खुलासा हुआ।
प्रमुख सचिव (राजस्व) ने तहसीलदार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
तहसीलदार की तहरीर के मुताबिक 26 फरवरी 2003 को चार लोगों ने एक डीड कराई।
इन्होंने आधे दर्जन से ज्यादा सरकारी संपत्तियों के अलावा सड़कों-नालों का शेयर भी अपने पास दिखाया।
इसी डीड के आधार पर मई 2003 में एक और डीड कराई, जिसमें तीन आरोपियों ने अपना पूरा और एक आरोपी ने अपना पांच फीसदी हिस्सा तीन अन्य लोगों को बेच दिया।
इन संपत्तियों की पड़ताल करने पर इनमें से ज्यादातर के सरकारी संपत्ति होने की बात सामने आई। उधर, सरकारी संपत्ति के खरीदार आरोपियों का कहना है कि अगर ये सरकारी संपत्तियां हैं तो इनके दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि मामला राजस्व परिषद में विचाराधीन है और उसे प्रभावित करने को ही यह कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...