मंगलवार, 11 सितंबर 2012

1 घंटा 7 मिनट और मंत्रीजी ने दे दीं 3 कोयला खदानें

कोलगेट में बुरी तरह आरोपों से घिरी कांग्रेस पर एक और बाण समाजवादी पार्टी ने अब चलाया है।
समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से कोल ब्लॉक का आवंटन किया है।
राम गोपाल यादव ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि जायसवाल ने मंत्री बनते ही एक घंटे और सात मिनट के भीतर तीन कोल ब्लॉक आवंटित किये थे।
गौरतलब है कि जायसवाल ने कोयला मंत्रालय की कमान 19 जनवरी 2011 को संभाली थी।
उन्होंने कहा कि एनडीए शासनकाल, गुजराल और देवेगौड़ा की सरकार के वक्त पूरे कार्यकाल में तीन या चार कोल ब्लॉक ही आवंटित किए गए जबकि जायसवाल ने मंत्री बनते ही तीन कोल ब्लॉक का आवंटन कर दिया।
रामगोपाल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि कांग्रेस के मंत्रियों पर आरोप लग रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आखिर कोयला मंत्री ने कोल ब्लॉक आवंटन में इतनी जल्दबाजी क्यों की, इसकी जांच होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...