सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

झूठा कौन...HM, CM OR IB

नई दिल्ली। हैदराबाद बम धमाकों के तीन दिन बाद भी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा भेजे जाने वाले खुफिया अलर्ट का सच सामने नहीं आया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी के बयान तो अलग-अलग हैं ही, साथ में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अफसर भी अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं।
विस्फोट के बाद शिंदे ने कहा था कि हमें सूचना थी कि आतंकी विस्फोट कर सकते हैं। दो दिन पहले ही आंध्र प्रदेश सरकार को इस बारे में बताया गया था। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने 19 और 20 फरवरी को दो अलग-अलग अलर्ट भेजे थे। लेकिन पहले आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा कि कोई 'स्पेसिफिक अलर्ट' नहीं था। अब हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने साफ किया है कि आईबी की ओर से एक अलर्ट 15 फरवरी को आया था। उसमें हैदराबाद सहित 4 शहरों के नाम थे।
अब सवाल यह है कि सच कौन बोल रहा है। जहां तक आईबी द्वारा भेजे जाने वाले अलर्ट का सवाल है उनकी विश्वसनीयता लगातार गिर रही है। यह तक कहा जाने लगा है कि आईबी और मौसम विभाग के अलर्ट में कोई फर्क नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आईबी की सूचनाओं के चलते कई बार समस्याएं खड़ी हुई हैं। 2006 के एक मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि आईबी की जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने एक आतंकी को पकड़ा। जिस समय आतंकी को पकड़ा गया उस समय आईबी की टीम मौके पर मौजूद थी। बाद में आतंकी के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के अफसर ही फंस गए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। गुजरात के इशरतजहां एनकाउंटर का उल्लेख करते हुए उक्त अधिकारी ने कहा कि उससे संबंधित सूचना आईबी की ही थी। -(एजेंसी)
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...