सोमवार, 18 मार्च 2013

खुद तय करें..ये साधु हैं या शैतान ?

अपने विवादित बयानों के कारण बदनाम आसाराम ने भयंकर सूखाग्रस्‍त महाराष्ट्र में होली के नाम पर लाखों लीटर पानी बहा दिया.
होली आने में अभी 10 दिन बाकी हैं लेकिन नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में आसाराम बापू ने अपने हजारों भक्तों पर रंगीन पानी की बौछार की.
सबको पता है कि महाराष्ट्र में सूखा है लिहाजा लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में हजारों लीटर पानी होली के नाम पर बहाया जाना कितना उचित है.
आसाराम बापू के इस कृत्‍य का विरोध नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने किया है. समिति के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे हाथ में लेकर आसाराम बापू के द्वारा होली के नाम पर इस तरह बहाये जा रहे पानी का विरोध किया.
आसाराम की वर्षों से चली आ रही बयानबाजी के खिलाफ आज पहली बार नागपुर में सजग कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त जताया.
महाराष्ट्र में पानी की कमी की वजह से लोग न तो खेती कर रहे हैं और ना ही मवेशियों को पाल पा रहे हैं. महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र का जालना जिला सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है.
एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि मार्च के बाद हालात बदतर हो जाएंगे पर आसाराम बापू जैसे कथित धार्मिक लोगों का इस बड़ी समस्‍या से दूर-दूर तक सरोकार नजर नहीं आया जबकि सरकार के समक्ष भी मनरेगा के तहत श्रमिकों को पानी और रोजगार मुहैया करने की चुनौती है.
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...