मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

इंदिरा गांधी के घर में ही था भेदिया

विकीलीक्स ने गांधी परिवार पर एक और खुलासा करते हुए बताया है कि आपातकाल के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के घर में एक जासूस रह रहा था और वह इंदिरा गांधी की जासूसी कर रहा था।
अमेरिका का यह जासूस इंदिरा गांधी के घर में रहता था और सारी जानकारियां अमेरिका को दिया करता था।
हालांकि वेबसाइट ने यह नहीं बताया है कि इंदिरा गांधी की जासूसी कौन कर रहा था?
यह भी खुलासा नहीं किया गया कि वह भारतीय था या अमेरिकी।
इसी जासूस ने अमेरिका को सूचना दी थी कि आपातकाल के पीछे आर के धवन और संजय गांधी हैं।
यहां तक कि अमेरिका को पहले से ही पता था कि इंदिरा गांधी भारत में 1977 में चुनाव कराने वाली हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही विकीलीक्स ने दावा किया था कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत को फाइटर प्लेन विजेन बेचने वाली स्वीडिश कंपनी साब-स्कॉनिया के लिए दलाली का काम करते थे।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...