गुरुवार, 2 मई 2013

बर्नी को 25 करोड़ देती तो भाई जिंदा होता:दलबीर

नई दिल्ली। सरबजीत की बहन दलबीर ने आज पाकिस्तान को लानत भेजते हुए कहा कि अंसार बर्नी ने सरबजीत की रिहाई के लिए मांगे थे 25 करोड़ रुपए। दलबीर ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि वो उन सरबजीतों के लिए लड़ती रहेंगी जो पाकिस्तान की जेलों में कैद हैं। उन्होंने कहा कि वो देखेंगी कि तालिबान उनका क्या बिगाड़ लेगा?
दलबीर ने आज मीडिया से दिल्ली में कहा कि सरबजीत के साथ जो कुछ हुआ वो एक हिंदुस्तानी होने की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि वो साल 2005 से कहती आ रही हैं कि निर्दोष को सजा नहीं होती उसका कत्ल होता है। वही आज पाकिस्तान ने कर के जता दिया है। उन्होंने कहा कि लाहौर के जिन्ना अस्पताल में मेरे पूछे जाने पर वहां के नर्स और डॉक्टर हंसते थे। मुझे उनकी हंसी देखकर लगता था कि वो कुछ छिपा रहे हैं। उनको पता था कि सरबजीत तो जिंदा नहीं है। सरबजीत पहले ही मर चूका था। आज पूरे हिंदुस्तान को एक होना चाहिए।
दलबीर ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पहले अटल बिहारी वाजपेयी के पीठ में पाकिस्तान ने छूरा मारा और आज देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पीठ पर छूरा पाकिस्तान ने मारा है। इस वक्त देश के लोगों को देखना चाहिए की पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है। जवाब देने का समय आ गया है। सही कोशिश होती तो सरबजीत बच जाता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कायर है। बेकसूर सरबजीत की हत्या की गई। मैंने बर्नी को 25 करोड़ देती तो सरबजीत यहां होता। अंसार बर्नी ने कहा था कि सुबह 25 करोड़ दो शाम को सरबजीत ले लो। उन्होंने कहा कि सरबजीत की मौत की जांच होनी चाहिए।
दलबीर ने बताया कि गृहमंत्री शिंदे ने भरोसा दिया है कि इसकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी तौर पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद का दर्जा दिया जाएगा। सरबजीत के होते अगर ये सब किया जाता तो हम सभी खुश होतें। वक्त मुझे डराता था। पाकिस्तान का कोई नाम लेता था तो मैं डर जाती थी। कोई मोबाइल में मैसेज आता था तो डर जाती थी। 23 साल तक काल कोठरी में नर्क भोगवाई और आज उसकी हत्या कर दी गई।(एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...