शनिवार, 3 अगस्त 2013

दिल्‍ली में ही लगा रखा है अमेरिका ने अपना जासूसी सर्वर

लंदन। अमेरिका ने साइबर वर्ल्ड की जासूसी करने के लिए पुरी दुनिया में लगभग 700 सर्वर्स लगा रखे हैं। इनमें से एक सर्वर भारत में भी है। ब्रिटिश अखबार गार्जियन के मुताबिक दिल्ली के नजदीक किसी स्थान पर इसके लगे होने की आशंका जताई गई है। गार्जियन ने सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेने द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया है। दरअसल स्नोडेन ने ही अमेरिकी और ब्रिटिश जासूसी कार्यक्रम का सनसनीखेज ब्योरा प्रेस को लीक किया था।
अखबार के मुताबिक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा संचालित एक्सकीस्कोर जासूसी कार्यक्रम के 2008 के एक प्रशिक्षण सामग्री में वो नक्शा भी शामिल था, जिसमें विश्वभर में लगे सर्वर्स की जानकारी थी।
गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एनएसए अपने एक्सकीस्कोर कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए ही दुनिया भर में इंटरनेट पर जारी किसी भई किस्म की गतिविधियों पर नजर रखती है।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...