शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

खेल संघों की गुलामी कर रहे हैं खिलाड़ी

ओलंपिक पदक जीतने वाले देश के पहले निशानेबाज राज्यवर्द्धन राठौड़ ने खेल महासंघों पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि खिलाड़ी इन महासंघों की गुलामी कर रहे हैं। राठौड ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेल प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में खेल महासंघों की कड़ी आलोचना की।
इस समारोह में खेल प्रकोष्ठ ने दिग्गज खिलाडियों और कोचों को सम्मानित किया गया। हाल ही भाजपा में शामिल हुए एथेंस ओलंपिक के रजत विजेता राठौड़ ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक अग्रवाल की मौजूदगी में कहा, "खिलाडियों का हाल तो खिलाड़ी ही जानते हैं। देश को आजाद हुए कई दशक बीत गए हैं लेकिन खिलाडियों का हाल आज भी गुलामों जैसा है। खिलाड़ी खेल संघों के गुलाम हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ी दुनिया में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन युवाओं को एक दिशा देने की जरूरत है क्योंकि उन्हें सिस्टम ने फेल किया है। आप खिलाडियों की भुजाओं को देखकर हम सबको भरोसा हो रहा है कि देश का भविष्य सुरक्षित है। खेल प्रकोष्ठ देश के खिलाडियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने का काम करेगा। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैंने जिस लगन से सेना में देश की सेवा की थी उसी तरह से मैं यहां भी देश की सेवा करूंगा।"
सम्मान समारोह में भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राजसिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, भूपेन्दर धवन और यशवीर सिंह, ओलंपियन और अर्जुन अवॉर्डी पहलवान राजीव तोमर, जगदीश कालीरमण, छत्रसाल स्टेडियम के कोच अनिल मान, जगमिंदर, हाल ही अर्जुन पुरस्कार पाने वाले धर्मेन्द्र दलाल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा भी मौजूद थे।
इस अवसर खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक अग्रवाल ने कहा, "खिलाड़ी देश के लिए रोजाना संघर्षरत रहते हैं। ऎसे खिलाडियों का सम्मान करने के लिए हमने इस समारोह का आयोजन किया है। भाजपा खेल प्रकोष्ठ की पूरी कोशिश रहेगी कि देश के हर जिले में खिलाडियों के लिए ऎसे समारोह आयोजित किए जाएं ताकि समाज में यह संदेश जाए कि भाजपा देश की धरोहर माने जाने वाले खिलाडियों की पूरी चिंता करती है।" समारोह में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राठौड़ और अग्रवाल ने खिलाडियों और कोचों को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...