बुधवार, 8 जनवरी 2014

7141 की आबादी वाले गांव को 334 करोड़ के प्रॉजेक्ट्स

लखनऊ। 
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भले ही मूलभूत सुविधाएं न हों लेकिन सत्ताधारी यादव परिवार के गांव सैफई पर सरकार की मेहरबानी जमकर बरस रही है। सैफई महोत्सव पर राज्य के खजाने से करोड़ों रुपये फूंकने की खबरों के बीच एक खबर यह भी है कि सूबे में पिछले 21 महीनों के दौरान समाजवादी पार्टी की सरकार ने सैफई को 334 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स दिए हैं।
सैफई, इटावा जिले का एक गांव है और जसवंत नगर विधानसभा व मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। इस गांव की कुल आबादी 7141 है। जसवंत नगर से राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव विधायक हैं और मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव सांसद हैं। मुलायम के मुख्यमंत्री रहते भी सैफई का जमकर ख्याल रखा गया था। सैफई को सबडिवीजन बनाया गया और रूरल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज व रिसर्च, एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और हवाई पट्टी का तोहफा मिला था।
अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद फिर से सैफई के लिए खजाना खोल दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां पांच करोड़ रुपये की लागत से एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाने की योजना है। कक्षा छह से कक्षा 12 तक के लड़कों के लिए यह कॉलेज 71.25 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें वे सारी सुविधाएं होंगी, जो एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉलेज में होती हैं।
इसके अलावा 3.11 करोड़ की लागत से एक टूरिजम कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की योजना है। पर्यटन सचिव संजीव सरन बताते हैं कि उन्हें इस प्रॉजेक्ट के ज्यादा डीटेल्स याद नहीं है, क्योंकि यह काफी छोटा प्रॉजेक्ट है। 42 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रॉमा और बर्न सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी पिछले साल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दी गई थी।
103.21 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए स्विमिंग पूल्स बनाए जाने का फैसला कैबिनेट ने नवंबर 2012 में लिया था। इस कॉम्प्लेक्स में एक प्रैक्टिस पूल, एक मेन पूल और एक डाइविंग पूल होगा। साथ ही इस कॉम्प्लेक्स में एक प्रशासनिक ब्लॉक, एक जिम, एक वीआईपी गैलेरी और तैराकों के रहने के लिए भी जगह होगी। पिछले महीने ही यहां स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पद पर तैनात एक आईएएस ऑफिसर को काम में हो रही देरी की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था।
चार करोड़ रुपये 2012 में सैफई हवाई पट्टी लाइट्स की रिपेयरिंग और रखरखाव के लिए पीडब्ल्यूडी को आवंटित किए गए थे। साथ ही 90 लाख रुपये हवाई पट्टी की दीवार की मरम्मत के लिए दिए गए। 26 करोड़ रुपये की लागत से अपना बाजार बनाए जाने की योजना है। इसमें दुकानें, ऑफिस, कैफेटेरिया और किचन बनाए जाएंगे। ये किसानों के लिए एक लोकल मंडी की तरह होगा। इसको यूपी मंडी परिषद् द्वारा बनाया जाना है। 150 करोड़ की लागत से सैफई और मैनपुरी के बीच दो लेन की सड़क को चार लेन का बनाया जा रहा है।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...