मंगलवार, 31 जनवरी 2012

स्टिंग ऑपरेशन वाले प्रत्याशियों पर दर्ज होगा केस



विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सख्त हुए चुनाव आयोग ने शनिवार को एक न्यूज चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में कारपोरेट से धन लेने की बात कबूलते दिखाए गए कुछ सियासी दलों के प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किया है|

जानकारी के अनुसार, वीडियो टेप देखने के बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए धन लेना या देना आईपीसी के तहत रिश्वतखोरी का अपराध है| चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से एक अध्यादेश जारी कर रिश्वतखोरी को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून में जरूरी संशोधन करने की अपील भी की है|

आयोग ने कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन में दिखाए गए मामले बहुत ही संगीन हैं, जिससे निपटने के लिए कानून में संशोधन अतिआवश्यक है| आयोग ने कहा है वोटरों को प्रभावित करने की नीयत के साथ ही चुनावी खर्चे के लिए धन लेने की बात स्वीकार करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ आरोप साबित हुए तो उन्हें 1 साल तक ही जेल होगी या फिर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है| यही नहीं अगर वह चुन लिए जाते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है| इसके साथ ही आयोग ने आयकर विभाग से भी धन के स्रोत की जांच करने के लिए कहा है|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...