तो क्या दिग्विजय सिंह का अन्ना पर लगाये आरोप सही थे ? |
जिंदल ने अन्ना को मनाया
सूत्रों के मुताबिक जिंदल पिछले पन्द्रह दिन में कई बार अन्ना के गांव रालेगण सिद्धी गए। जिंदल ने अन्ना को विश्वास में लिया कि अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक बनाने का फैसला गलत है। सूत्रों के मुताबिक बाबा रामदेव और ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने भी अन्ना और केजरीवाल को अलग करवाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई। किरण बेदी और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह का भी उनको सहयोग मिला।
अन्ना देंगे बाबा का साथ
बुधवार रात जब अन्ना और केजरीवाल की राहें अलग हो गई तो अन्ना जिंदल के फॉर्म हाउस पर गए। इसके बाद वह गोल्फ लिंक पहुंचे। जहां बाबा रामदेव,पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, किरण बेदी और जिंदल मौजूद थे। सभी के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक अन्ना ने बाबा से कहा कि वह उनके गैर राजनीतिक आंदोलन का साथ देंगे। हालांकि अन्ना और बाबा ने मुलाकात को लेकर चुप्पी साध रखी है।
सूत्रों के मुताबिक किरण बेदी को आश्वासन दिया गया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा जबकि वीके सिंह को हरियाण की भिवानी सीट से भाजपा लोकसभा का टिकट देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?