बुधवार, 27 मार्च 2013

बाज नहीं आये आसाराम बापू, फिर बर्बाद किया पानी

सूरत। नवी मुंबई और पुणे में पानी बहाने के बाद अब आसाराम बापू ने सूरत में पानी बहाया है।
भारी विरोध और फजीहत के बाद भी आसाराम बापू ने हाइड्रोलिक पंप से होली खेली।
आसाराम बापू ने सूरत में रंग बरसाते हुए कहा कि मैं तो दिल खोलकर रंग बरसाउंगा, किस्मत हमारे साथ है, जलने वाले जला करें।
गौरतलब है कि आसाराम ने इससे पहले नवी मुंबई और पुणे में हाइड्रोलिक पंप से पानी बरसाकर होली खेली थी। आसाराम बापू के इस तरह पानी बर्बाद करने की खबर मीडिया में दिखाए जाने के बाद बापू समर्थकों ने पत्रकारों पर हमला भी किया था।
वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, 'महाराष्ट्र में भीषण सूखा पड़ रहा है, मैं मानता हूं कि वहां होली बिना पानी के ही मनानी चाहिए।'
बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, 'मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वे पानी का दुरुपयोग न करें।
महाराष्ट्र इस समय पिछले 40 सालों के सबसे भीषण सूखे से जूझ रहा है। अभी तो सिर्फ मार्च ही आया है, गर्मियों में हालात न जाने कैसे होंगे? पानी बचाइए और सूखी होली का आनंद उठाइए।'
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री विलसराव देशमुख के बेटे और फिल्म स्टार रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा है कि महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति चिंता का विषय है। सूखी होली खेलकर पानी बचाइए।
रितिक रोशन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक वह भी इस पर्व पर नशे से दूर रहेंगे और महाराष्ट्र में पानी के संकट को देखते हुए इस बार सिर्फ गुलाल से शगुन का टीका लगाकर ही होली मनाएंगे।
बीएमसी ने भी लोगों से पानी न बहाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...