बुधवार, 15 मई 2013

हरियाणा: अब हुड्डा का सुरक्षकर्मी पकड़ा घूस लेते

चण्‍डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के निवास पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक को सतर्कता विभाग ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.
चंडीगढ़ पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एएसआई जगदीश राम को कथित तौर पर एएसआई जतिन्दर कुमार और कैथल के एसएचओ के बदले रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. चंडीगढ़ के मौली जागरण निवासी गुरमीत सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में उनके पक्ष में सहायता करने के बदले रिश्वत ली जा रही थी.
विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अधिकारी ने रिश्वत के तौर पर 13 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से पहली किस्त के तौर पर अप्रैल में पांच लाख रुपये दिए गए थे और उस राशि को जतिन्दर कुमार तक पहुंचा दिया गया था.
उसमें कहा गया है कि छापा मार दस्ते ने रिश्वत की एक लाख रुपये की राशि राम के कब्जे से बरामद कर उसे जब्त कर लिया है.
विज्ञप्ति के अनुसार, जगदीश राम और जतिन्दर कुमार तथा कैथल के एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.- (एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...