बुधवार, 12 जून 2013

आ रहा है नीतीश का नया दांव ...

नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान की कमान देने और लालकृष्ण आडवाणी प्रकरण तो बहाना है।
दरअसल जदयू, बीजेपी से अलग होने का मन बना चुकी थी क्‍योंकि नीतीश कुमार नया दांव खेलने की तैयारी में हैं।
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार एक नया फेडरल फ्रंट बनाने की जुगत में हैं जिसमें ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल के सीएम शामिल होंगे।
सूत्र बताते हैं कि नीतीश का सोचना है कि तीनों राज्य विशेष दर्जे के हकदार हैं और यही मुद्दा उन्हें एक दूसरे के करीब लाता है।
नीतीश दिल्ली में हो रही बीजेडी की रैली को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक आज विशेष दर्जा की मांग को लेकर दिल्ली में रैली कर रहे हैं। नीतीश ने अपने करीबी जेडीयू सांसद के सी त्यागी को प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए कोलकाता भेजा है।
जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि अगर तीनों सीएम बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक साथ आ जाएं तो वो बीजेपी या कांग्रेस की सरकार बनने में अहम भूमिका निभा सकते हैं और अपनी मांग पूरी करवा सकते हैं। जेडीयू सूत्रों का कहना है कि बीजेपी से अलग होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...