शनिवार, 20 जुलाई 2013

मेडिकल कॉलेजों पर छापे में मिली करोड़ों की काली कमाई

गाजियाबाद। गाजियाबाद के संतोष मेडिकल और डेंटल कॉलेज में मारे गए आईटी छापे से पता चला है कि दाखिले के नाम पर करोड़ों की काली कमाई का धंधा जारी हैं. सरकारी सख्ती के बावजूद एडमिशन के लिए रकम ऐंठने का धंधा जारी है. इसी सिलसिले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने गाजियाबाद, बंगलुरु और गुलबर्गा में कई शिक्षण संस्थानों पर छापे मारे.
गाजियाबाद के संतोष मेडिकल और डेंटल कॉलेज में मारे गए छापे में 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के कैपिटेशन फीस लेने के सबूत मिले हैं.
कर्नाटक में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित कई संस्थान चलाने वाले हैदराबाद कर्नाटक एजुकेशन सोसाइटी के दफ्तर में भी छापा पड़ा है.
ये छापे सुप्रीम कोर्ट की ओर से मेडिकल कॉलेजों के लिए एकल प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने के बाद मारे गए हैं.

इन छापों से पता चला कि एक एमबीबीएस सीट के लिए 50 लाख रुपए और एमडी सीट के लिए एक से दो करोड़ रुपए फीस लिए जाते थे.
आईटी विभाग के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि यह महज संयोग है कि छापे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मारे गए हैं जबकि ये कार्यवाही पहले से मिली शिकायत के आधार पर की गई है.
हैदराबाद कर्नाटक एजुकेशन सोसाइटी के प्रमुख सुशील जी नामोशी और सोसाइटी के कुछ दूसरे सदस्यों के यहां भी छापे मारे गए हैं.
बंगलुरु में हेसरगट्टा स्थित सप्तगिरि कॉलेज और डीजे हल्ली स्थित अंबेडकर कॉलेज में भी छापे मारे गए हैं.
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले महीने ही गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज और रेडिसन होटल पर छापे मारी की थी..
यह छापे चेन्नई, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत करीब 50 जगहों पर मारे गए.
आईटी विभाग ने बड़ी टैक्स चोरी के एक मामले में संतोष मेडिकल कॉलेज के मालिक एस महालिंगम और रेडिसन के मालिक अमित जैन के परिसरों में छापेमारी की थी.
जानकारों के अनुसार आईटी विभाग के अफसरों ने संतोष मेडिकल कॉलेज के मालिक एस महालिंगम के परिसर से दस करोड़ रुपए नकद बरामद किये हैं.
आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार दोनों ने सांठ-गांठ में 395 करोड़ रुपए की हेरा-फेरी की है.
दोनों व्यवसायी फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए यूबीआई और पीएनबी बैंकों का इस्तेमाल कर बैंक ड्राफ्ट से जमीन खरीदने का प्रयास कर रहे थे.
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...