शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

...तो ये है आसाराम बापू का असली रूप


इंदौर। संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्‍होंने एक सेवादार को अपशब्‍द कहे हैं। इंदौर में बापू ने प्रवचन के दौरान ही आपा खो दिया और मंच से ही सेवादार को डांटते हुए उनके लिए कई अपशब्‍द कहे।
दरअसल, यह सेवादार लोगों को पानी पिला रहा था। वह एक ही गिलास को बार-बार बाल्‍टी में डुबा कर पानी निकाल कर लोगों को पिला रहा था। इसी पर आसाराम भड़क गए। उन्‍होंने कहा कि इंसानों को पानी पिला रहे हो, ढोरों को नहीं। गंदे कहीं के। मग्‍गे से भर कर पानी दिया करो। पागल सेवादार। उसके कपड़े उतार के घर भेजो। बेशर्म कहीं के।
गौरतलब है कि आज आसाराम बापू का 72वां अवतरण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उनके समर्थक देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...