शुक्रवार, 10 मई 2013

कर्नाटक: कुल 218 में से 203 विधायक हैं करोड़पति

कर्नाटक विधानसभा के लिए निर्वाचित हर विधायक की औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रुपये है जिसमें वर्ष 2008 में हुये चुनाव की अपेक्षा करीब 135 फीसदी ज्यादा है। वर्ष 2008 में प्रत्येक विधायक की संपत्ति 10.02 करोड़ रुपये थी। इस बारे में एक गैर सरकारी संगठन कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने बताया कि कुल 218 में से 93 प्रतिशत यानी 203 विधायक करोड़पति हैं।
वर्ष 2008 में 63 प्रतिशत विधायक करोड़पति थे। कर्नाटक इलेक्शन वॉच के अनुसार 223 नवनिर्वाचित विधायकों में उसने 218 विधायकों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है। उसने कहा कि दोबारा चुने गये 92 विधायकों का विश्लेषण किया गया है। वर्ष 2008 में उनकी औसत संपत्ति 17.53 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 30.15 करोड़ हो गई और इसमें करीब 72 प्रतिशत की तेजी आई है ।
पिछले पांच साल में जिन विधायकों की संपत्ति में सबसे अधिक तेजी आई उनमें कांग्रेस के डीके शिव कुमार सबसे आगे हैं। उनकी घोषित संपत्ति में 175.9 करोड़ की बढोत्तरी हुई है। कांग्रेस विधायक प्रिय कृष्णा की संपत्ति में 143.36 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
74 विधायकों पर आपराधिक मामले...
कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने कहा कि विश्लेषण किये गये 218 विधायकों में से 34 प्रतिशत या 74 विधायकों ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। पांच साल पहले ऎसे लोगों की संख्या 20 फीसदी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...