आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह रैकेट फेसबुक के जरिए अपने ग्राहकों की बुकिंग करता था। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (सिटी) पवन कुमार के नेतृत्व में एक दल ने रविवार शाम बल्केश्वर इलाके के गोविंदपुरी कॉलोनी की एक दो मंजिली इमारत से रविवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
पड़ोसियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापा डालने आए दल ने बीयर कैन, शराब की बोतलें और अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट फर्जी फेसबुक अकाउंट पर चैटिंग के जरिए ग्राहकों की तलाश करता था। आगरा बसई, सिकंदरा, माल का बाजार और सियो का बाजार जैसी जगहों पर देह व्यापार के लिए ऎतिहासिक रूप से कुख्यात है।
पिछले महीने माल का बाजार इलाके में दो छापेमारी हुई थी और सड़क पर एक यौनकर्मी का शव बरामद हुआ था। पुलिस को उसका सम्पर्क कोलकाता से होने की जानकारी मिली थी।(एजेंसी)
पड़ोसियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापा डालने आए दल ने बीयर कैन, शराब की बोतलें और अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट फर्जी फेसबुक अकाउंट पर चैटिंग के जरिए ग्राहकों की तलाश करता था। आगरा बसई, सिकंदरा, माल का बाजार और सियो का बाजार जैसी जगहों पर देह व्यापार के लिए ऎतिहासिक रूप से कुख्यात है।
पिछले महीने माल का बाजार इलाके में दो छापेमारी हुई थी और सड़क पर एक यौनकर्मी का शव बरामद हुआ था। पुलिस को उसका सम्पर्क कोलकाता से होने की जानकारी मिली थी।(एजेंसी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?