नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स की सह मालकिन और
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सट्टेबाजी में शामिल है. इस बात का
खुलासा शिल्पा के पति राज कुंद्रा के मित्र उमेश गोयनका ने पूछताछ के दौरान
हुआ. उमेश ने बताया कि शिल्पा ने एक मैच में सट्टा लगाया था. हालांकि उसे
नहीं पता कि किस मैच पर शिल्पा ने सट्टा लगाया था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाया था. यह मैच जयपुर में खेला गया था. शिल्पा ने सट्टा उमेश के जरिए लगाया था. दिल्ली पुलिस शिल्पा से भी पूछताछ कर सकती है.
उधर, कुंद्रा के दोस्त उमेश गोयनका ने पुलिस को बताया है कि कुंद्रा तीन सीजन से सट्टा लगा रहे थे. उन्होंने एक करोड़ के दांव खेले. राजस्थान रॉयल्स को दो से पांच साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है.
अगर राज और शिल्पा पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो बीसीसीआई के नियम में इस तरह का प्रावधान है. आईपीएल के कांट्रेक्ट में भी साफ कहा गया है कि अगर किसी फ्रेंचाइजी मालिक के बर्ताव से बीसीसीआई और आईपीएल की साख को बट्टा लगता है तो टीम को टर्मिनेट किया जा सकता है.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाया था. यह मैच जयपुर में खेला गया था. शिल्पा ने सट्टा उमेश के जरिए लगाया था. दिल्ली पुलिस शिल्पा से भी पूछताछ कर सकती है.
उधर, कुंद्रा के दोस्त उमेश गोयनका ने पुलिस को बताया है कि कुंद्रा तीन सीजन से सट्टा लगा रहे थे. उन्होंने एक करोड़ के दांव खेले. राजस्थान रॉयल्स को दो से पांच साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है.
अगर राज और शिल्पा पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो बीसीसीआई के नियम में इस तरह का प्रावधान है. आईपीएल के कांट्रेक्ट में भी साफ कहा गया है कि अगर किसी फ्रेंचाइजी मालिक के बर्ताव से बीसीसीआई और आईपीएल की साख को बट्टा लगता है तो टीम को टर्मिनेट किया जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?