शुक्रवार, 7 जून 2013

इसे कहते हैं सरकार: दान में मिले टैंक भी सड़ाये

बीड़ । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा सूखा राहत के लिए दिए गए करीब 200 जल भंडारण टैंक अब भी सिंचाई विभाग के कार्यकारी सबइंजीनियर के कार्यालय में मौजूद हैं और उनका उपयोग नहीं हुआ है।
सलमान खान की ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ ने सूखा प्रभावित बीड़ जिले में जल भंडारण टैंक उपलब्ध कराए थे लेकिन प्रभावित गांवों को अब तक सभी टैंकों का वितरण नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भी बीड़ जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्र में 10 जल भंडारण टैंक दिए हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि हमने 3 तहसीलों के खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन वे जल भंडारण टैंक लेने नहीं आए।
रेजीडेंशियल जिला कलेक्टर बीएम कांबली ने कहा कि जल भंडारण टैंकों के वितरण के लिए ग्रामीण जल वितरण विभाग जिम्मेदार है।(एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...