मंगलवार, 21 मई 2013

आईगेट के CEO मूर्ति यौन उत्‍पीड़न में बर्खास्‍त

नई दि‍ल्‍ली, 21 मई 2103 (एजेंसी)। नेस्डेक में सूचीबद्ध आईटी कंपनी आईगेट कॉर्पोरेशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फड़ीस मूर्ति को पद से हटा दिया है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था।
मूर्ति पर जूनियर महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना समेत उसे परेशान करने आरोप लगा था। आईगेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भारतीय मूल के फड़ीस मूर्ति को पद से हटाने के बाद कंपनी के नए सीईओ और प्रेसीडेंट नाम की घोषण कर दी है। कंपनी ने गेरहार्ड वाटजिंगर को इस जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मूर्ति के खिलाफ यौन प्रताड़ना व अन्य आरोपों की आंतरिक जांच कराई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...