उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के करीबी व्यवसाई पोंटी चड्ढा के काले कारनामों से जब आज पर्दा उठा तो कई बातें निकलकर सामने आई हैं| सूत्रों ने बताया है कि पोंटी चड्ढा ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर मंत्री और मायावती के सबसे करीबियों में गिने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दिकी और उसके बेटे को जमकर अय्याशी करवाई।
नसीमुद्दीन के ही विभाग (आबकारी) से हजारों करोड़ की हस्ती बनने वाला पौंटी नसीमुद्दीन के बेटे फैज के लिये न केवल मंहगी कारों का इंतजाम करता था बल्िक विदेशों से लड़कियों को भी बुलवाता था।
पूर्व बसपा नेता ने बताया कि पहुंच के दम पर पौंटी आबकारी विभाग की नीतियों तक में तब्दीली करवा देता था। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि प्रदेश सरकार ने 6000 करोड़ का आबकारी कर वसूलने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी को नियुक्त किया हो। आप को जानकार आश्चर्य होगा की वर्ष 2009 में आबकारी कर की वसूली का काम भी पोंटी चड्ढा को सौपा गया।
www.legendnews.in
नसीमुद्दीन के ही विभाग (आबकारी) से हजारों करोड़ की हस्ती बनने वाला पौंटी नसीमुद्दीन के बेटे फैज के लिये न केवल मंहगी कारों का इंतजाम करता था बल्िक विदेशों से लड़कियों को भी बुलवाता था।
पूर्व बसपा नेता ने बताया कि पहुंच के दम पर पौंटी आबकारी विभाग की नीतियों तक में तब्दीली करवा देता था। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि प्रदेश सरकार ने 6000 करोड़ का आबकारी कर वसूलने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी को नियुक्त किया हो। आप को जानकार आश्चर्य होगा की वर्ष 2009 में आबकारी कर की वसूली का काम भी पोंटी चड्ढा को सौपा गया।
www.legendnews.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?