CAG की
रिपोर्ट को आधार बनाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टीम अन्ना के सदस्यों
ने भ्रष्टाचार में संलिप्तता का संदेह क्या जताया, हंगामा खड़ा हो गया।
मथुरा। बाबा जय गुरुदेव की विरासत
कौन संभालेगा, इसे लेकर शुरू हुई लड़ाई अब सड़क पर आने वाली है। बाबा का
त्रयोदशी संस्कार (तेरहवीं) और ब्रह्म भोज 30 मई को है। लेकिन इससे पहले
ही उत्तराधिकार का विवाद गहरा रहा है। 28 मई को जंतर-मंतर पर इस सिलसिले
में धरना-प्रदर्शन भी होने जा रहा है।
लखनऊ विकास
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पिछली मायावती सरकार ने लखनऊ , नोएडा और
बादलपुर गाँव में बनाए गए स्मारकों के लिए लगभग 750 एकड़ बेशकीमती जमीन
इस्तेमाल की और इन स्मारकों के निर्माण पर जनता के टैक्स के धन से लगभग छह
हजार करोड रूपये खर्च किये गए.