नई दिल्ली। पुलिस ने तीन सटोरियों पवन, शोभन और संजय
के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। दोनों के देश से बाहर भाग
जाने का शक होने के बाद यह नोटिस जारी किया गया।
बताया जाता है कि दोनों सटोरियों को देश से बाहर भगाए जाने में विंदू दारासिंह रंधावा का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि रऊफ 21 मई को भारत से चला गया था। उसी दिन क्रिकेट के सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि रऊफ विंदू और दो फरार सटोरिए (संजय और पवन जयपुर) के साथ लगातार संपर्क में था।(एजेंसी)
बताया जाता है कि दोनों सटोरियों को देश से बाहर भगाए जाने में विंदू दारासिंह रंधावा का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि रऊफ 21 मई को भारत से चला गया था। उसी दिन क्रिकेट के सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि रऊफ विंदू और दो फरार सटोरिए (संजय और पवन जयपुर) के साथ लगातार संपर्क में था।(एजेंसी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?